सभी खबरें
Guna Firing Case : वीडी शर्मा का दिग्विजय पर बड़ा आरोप, मांगा स्पष्टीकरण, सिंह बोले, मैं सहमत हूं
भोपाल : हालही में गुना में मोर और हिरण के शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश भर में घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
अब इस मामलें में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को राधौगढ़ किले का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने दिग्विजय सिंह से इस मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग की है
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि वे यह बताएं कि आखिरकार इन आरोपियों से उनका क्या रिश्ता है? और इस गांव में इतने सारे हत्यार आखिर कैसे आए?
वीडी शर्मा का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में हथियार बरामद होना आश्चर्य की बात है और जिस तरह की बातें सामने आ रही है उससे समझ में आ रहा है कि राधौगढ़ के किले से इस गांव से गहरा संबंध है।
उन्होंने जांच एजेंसियों से इन सारे पहलुओं को भी जांच के दायरे में रखने की मांग की है।
वहीं, वीडी शर्मा के इन आरोपों पर दिग्विजय सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा की – मैं सहमत हूँ। केंद्र में सरकार भाजपा की। मप्र में सरकार भाजपा की। भाजपा सरकार जाँच करवाएँ जो भी दोषी हों उन्हें इस जघन्य अपराध करने की सख़्त से सख़्त सज़ा दें। मेरी पूरी सहानुभूति उन तीन निर्दोष कर्तव्य निष्ट पुलिस कर्मियों के परिवार के साथ है जिन्होंने शहादत दी है।