सभी खबरें

मूलभूत संसाधनों से वंचित हैं एमपी के जमीनी विद्धुत कर्मी, बारिश में भीगने हो रहे मजबूर

मध्यप्रदेश/जबलपुर:- एक ओर मध्य प्रदेश सरकार और विद्धुत कंपनियों का प्रबंधन विद्धुत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई का दावा करता है,तो वहीं दूसरी ओर विद्धुत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने वाले जमीनी कर्मियों को मूलभूत संसाधन तक मुहैया नहीं करा पा रहा है जमीनी कर्मी जहां सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने को मजबूर हैं वहीं अब बारिश में उन्हें बरसाती तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। 

बता दें कि बरसात के मौसम में विद्धुत लाइनों और उपकरणों में ट्रिपिंग और फाल्ट की समस्या बढ़ जाती है साथ ही घरेलू शिकायतों में भी इजाफा हो जाता है.ऐसे में बारिश के बीच प्रदेश के नियमित संविदा और ठेका श्रमिक अपनी जान जोखिम में डालकर विद्धुत सुधार कार्य करते हैं इस दौरान उन्हें करंट लगने और पानी के कारण फिसलने आदि का खतरा बना रहता है.

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित कर्मचारियों को ड्रेस एवं बरसाती खरीदने के लिए 3595 रुपये दिए जाते थे जो कि चार साल से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button