सभी खबरें

“ग्रेटा थनबर्ग” को टाइम मैगज़ीन ने टाइम पर्सन ऑफ द इयर का खिताब दिया,जानिए संयुक्त राष्ट्र में मजबूती से आवाज उठाने वाली ग्रेटा के बारे में

ग्रेटा थनबर्ग को टाइम मैगज़ीन ने टाइम पर्सन ऑफ द इयर का खिताब दिया,जानिए संयुक्त राष्ट्र में मजबूती से आवाज उठाने वाली ग्रेटा के बारे में

संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी बातों से दुनियाभर के नेताओं का ध्यान आकर्षित करने वाली 16 साल की स्वीडिश छात्रा ग्रेटा थनबर्ग को टाइम मैगज़ीन ने 2019 का 'पर्सन ऑफ़ द इयर' घोषित किया है. ग्रेटा इस पुरस्कार के लिए नामित होने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं. वर्ष 1927 से टाइम मैगज़ीन यह पुरस्कार देती आई है.

कौन है ग्रेटा

पिछले साल जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रेटा ने स्वीडन की संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन के लिए हर शुक्रवार अपना स्कूल छोड़ा था जिसे देखकर कई देशों में #FridaysForFuture के साथ एक मुहिम शुरू हो गई थी. स्पेन के मैड्रिड शहर में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के 25वें जयवायु परिवर्तन समिट में ग्रेटा ने वैश्विक स्तर के नेताओं के बारे में कहा कि वो बड़ी-बड़ी बातों से भ्रम पैदा करना बंद करें और 'रियल एक्शन' करके दिखाएं. ग्रेटा ने कहा कि अगला दशक यह तय करने वाला है कि इस पृथ्वी का भविष्य क्या होगा. इस साल शुरुआत में 3 जनवरी 2003 को जन्मी ग्रेटा को नोबेल पीस पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया गया था.

क्या कहना है ग्रेटा का

'पर्सन ऑफ़ द इयर' के लिए चुने जाने की ख़बर मिलते ही ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा, “वाह! ये अविश्वसनीय है. जिन लोगों ने जलवायु परिवर्तन और #FridaysForFuture मुहिम में मेरा साथ दिया, मैं ये सम्मान उन सभी के साथ शेयर करना चाहूँगी.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button