ये क्या, सरकार बेचने लगी शराब!
ये क्या, सरकार बेचने लगी शराब !
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:– मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा था कि अगर शराब ठेकेदार शराब दुकानों को खोलने के लिए राजी नहीं होते हैं दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा और अब लग रहा है वाकई सरकार ने दूसरा रास्ता अपना लिया है….
शराब ठेकेदार जब शराब की दुकानों को खोलने के लिए राजी नहीं हुए तो सरकार ने आबकारी विभाग की मदद से शराब की दुकानें खुलवाई..
दुकानें खुलते ही भारी मात्रा में लोग शराब खरीदने के लिए एकत्रित हो गए…..
मदहोशी का संक्रमण तो कोरोनावायरस के संक्रमण से भी ज्यादा तेज निकला.. लोगों ने शराब खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया. और सभी मास्क पहनकर ही उपस्थित हुए.
आपको बता दें कि सवा तीन महीने बाद इंदौर में शराब की दुकानें खुली थी जिसके बाद लोग जैसे कोरोनावायरस को भूल गए और शराब पर टूट पड़े.
https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1270578234262843393?s=19