सभी खबरें

Madhya Pradesh – मंडला में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइक सवारों की मौत

मंडला में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइक सवारों की मौत
मंडला आज मंडला जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें  कान्हा नेशनल पार्क के तीन कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। यह तीनों युवक बाइक से जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों के ओवरटेक करने के दौरान इनकी बाइक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में आग लग गई जिसमें जलकर तीनों की मौत हो गई।
घटना  मंगलवार देर रात की है जब जबलपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर अंजनिया गांव के पास हुआ। जब एक बाइक दो ट्रकों के बीच जा फंसीघटना का कारण बाइक की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। टक्कर इतनी ज़ोर से हुई कि बाइक ट्रक में जा घुसी। उस पर कान्हा नेशनल पार्क के गढ़ही बीट के भैसनघाट में पदस्थ तीन कर्मचारी सवार थे।  आग तेज़ी से भड़की जिससे ट्रक में बुरी तरह फंसी बाइक पर सवारों तीनों की वहीं जलकर मौत हो गई। 
ड्यूटी कर लौट रहे थे तीनो बाइक सवार
इस भीषण हादसे में जिन तीन कर्मचारियों की मौत हुई है वह तीनों कान्हा नेशनल पार्क की गढ़ही बीट से ड्यूटी करके लौट रहे थे। दो कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल अंजनिया थाना मामले की जांच कर रही है। तीनों मृतक मंडला जिले के सेमरखापा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम दीपक मसरामए बलराम भारतीय और संतोष सिलडेरिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button