जनरल बिपिन रावत हुए रिटायर, नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को दी बधाई और शुभकामनाएं
जनरल बिपिन रावत हुए रिटायर, नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को दी बधाई और शुभकामनाएं
जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं। उन्होंने अपने विदाई संदेश में जवानों और देशवासियों को नए साल की बधाई दी।साथ ही उन्होनें कहा कि भारतीय सेना आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह सशक्त और तैयार है। उन्होंने बतौर सेना सभी विभागों से मिले सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना बेहतर तरीके से तैयार है। भारतीय सेना में सेना प्रमुख का पद सिर्फ एक ओहदा मात्र है। वो अकेले काम नहीं करता। उसे सेना के सभी जवान सहयोग करते हैं तभी वह काम कर पाता है। इस सहयोग से सेना आगे बढ़ती है।
नए आर्मी चीफ को दी बधाई
जनरल बिपिन रावत ने नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे को बधाई और शुभकामनाएं दी। रावत ने विदाई संदेश में कहा, 'आज, मैं भारतीय सेना के उन सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थिर रहे हैं। मैं जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो 28 वें सेना प्रमुख के रूप में पद ग्रहण करेंगे।उनका मैं सहयोग करता रहूंगा। सेना भी उनका सहयोग करती रहेगी। उम्मीद है कि नए सेना प्रमुख के अंडर में सेना अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।'