कॉमेडी के उस्ताद कपिल शर्मा बन गए है बाप

- कॉमेडी किंग बने पापा
- ट्वीट कर फैंस को दी ख़ुशख़बरी
- फैंस और सेलेब्स ने दी ढेरो बधाई
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के घर बड़ी खुशी ने दस्तक दी है। शादी की पहली एनिवर्सरी से पहले कपिल को मिला है यह बेहतरीन तोहफा, कपिल ने ट्वीट में बताया कि वे पापा बन गए हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। इस खबर के बाद कपिल को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई देनी शुरू कर दी है। हाल ही में कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' के एक पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा था कि उनका गुड न्यूज़ अक्षय के 'गुड न्यूज़' से पहले आ जाएगा और ऐसा ही हुआ भी।बॉलीवुड के लगभग हर सेलिब्रिटी कपिल को जानते हैं।
तो भला इतने बड़े खुशी के मौके पर कोई बधाई देने से कैसे पीछे रह सकता है। सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, कीकू शारदा,दीया मिर्जा, नुसरत भरूचा, राहुल देव, साइना नेहवाल समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी और इस शादी में टीवी बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार शामिल हुए थे।