सभी खबरें

बड़वाह : हाउसिंग बोर्ड कालोनी की ड्रेनेज समस्या के निराकरण को लेकर ,अतिक्रमण की दुकाने हटाई

हाउसिंग बोर्ड कालोनी की ड्रेनेज समस्या के निराकरण को लेकर अतिक्रमण की 10 दुकाने हटाई,,,

हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित नाले पर बनी दुकाने यथावत, कालोनीवासियों में दिखा आक्रोश,,,

 इंदौर /बड़वाह से लोकेश कोचले की रिपोर्ट : – ईच्छापुर हाईवे पर बसी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में विगत कई वर्षों से ड्रेनेज लाइन की समस्या बार बार उभर कर सामने आ रही थी। जिसके निराकरण का हवाला देकर प्रशासनिक अधिकारीयो एवं हाऊसिंग बोर्ड खंडवा के पीके महेता एक्जीकेटिव इंजियर द्वारा शुक्रवार दोपहर 1 बजे कालोनी के सामने से अतिक्रमण में बनी करीब 10 दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई। दरअसल हाऊसिंग बोर्ड की रिक्त भूमि पर आगामी माह में भवन निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसके सामने अतिक्रमण में बनी 10 दुकानो को हटाने की कार्यवाही की गई। जबकि हाउसिंग बोर्ड में उभर रही ड्रेनेज समस्या के समाधान को लेकर नाले पर बनी दुकानों को यथावत छोड़ दिया। हालाकि इन दुकानों को लेकर कालोनी के कई महिला पुरुषों ने विरोध कर अन्य दुकाने हटाकर हाऊसिंग बोर्ड की ड्रेनेज समस्या हल करने की बात अधिकारीयो से कही। लेकिन अधिकारीयो द्वारा आगामी दिनों में उन शेष दुकानों को हटाने की बात कही। आपको बतादे की हाउसिंग बोर्ड कालोनी से लगी अन्य कई कालोनियों का गन्दा पानी हाउसिंग बोर्ड की रिक्त भूमि पर एकत्रित हो रहा है। जिसकी निकासी को लेकर अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। जबकि केवल नवीन भवन निर्माण होने वाली प्रस्तावित जमीन के सामने अतिक्रमण हटाया गया। जिससे हाउसिंग बोर्ड के रहवासियो में आक्रोश देखा जा रहा है। अब इस कार्यवाही में देंखने वाली बात यह होगी की क्या वास्तविक अधिकारी कालोनी की ड्रेनजे समस्या का निराकरण कर रहे है या किसी निजी स्वार्थ के लिए केवल 10 दुकान का अतिक्रमण बताकर उन्हें अपने रोजगार से बेदखल किया जा रहा है। इस कार्यवाही में तहसीलदार विवेक सोनकर, टीआई सजंय द्विवेदी, सीएमओ राजेंद्र मंडलोई सहित नगर पालिका के अमले का विशेष सहयोग रहा।

पी के महेता, एक्जीकेटिव इंजियर हाउसिंग बोर्ड खंडवा,,,
अहिल्या भालेराव,जिला पंचायत सदस्य (कांग्रेस)  कालोनी निवासी,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button