सभी खबरें

जबलपुर : देखें video दिवाली खत्म लेकिन जुआरियों की दिवाली जारी क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर : देखें video दिवाली खत्म लेकिन जुआरियों की दिवाली जारी क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर

  • क्राईम ब्रांच एवं पाटन  तथा मझौली पुलिस का जुआ के फड़ों पर छापा
  • 16 जुआरी गिरफ्तार 02 लाख 92 हजार 110 रूपये जप्त
  • पाटन आईटीआई के पीछे और मझौली में तहसील कार्यालय के पिछले हिस्से में लग रहे थे जीत हार पर दांव

  देखें video https://fb.watch/1TovUSfZOi/–  
द लोकनीति डेस्क पाटन/ मझौली
दिवाली का त्यौहार भले ही खत्म हो गया हो लेकिन जुआरियों की दीवाली अभी जारी है। जुआ फडों पर पुलिस की लगातार दबिश के चलते जुआरियों ने अपना नया ठिकाना बना लिया है शासकीय कार्यालयों की बिल्डिंगों का पिछला हिस्सा। मामला जबलपुर जिले की पाटन और मझौली तहसील का है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पाटन शासकीय आईटीआई के पीछे और मझौली में तहसील कार्यालय के पिछले हिस्से में दबिश दी। जहां जुआरी जीत हार पर दाव लगा रहे थे।


 छापा पड़ते ही जुआरियों में मची भगदड़ 
थाना पाटन में क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आई.टी.आई. पाटन के पीछे नहर के पास  कुछ जुआरी हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना पाटन एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीेके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी, आई.टी.आई. के पीछे नहर के पास कुछ जुआरी एक घर के बाहर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया।  2-3 जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, पकड़े गये जुआरियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम संजीव पटैल निवासी कांचघर घमापुर, राजेन्द्र मिश्रा निवासी कटंगी रोड मदर टेरैसा कालोनी, माढ़ोताल, हर्ष पटैल निवासी भेड़ाघाट चैराहा थाना भेड़ाघाट, सौरभ जैन निवासी पिपरिया चन्द्रभान, जितेन्द्र रजक निवासी चन्द्रभान पिपरिया एवं आनंद तिवारी निवासी पिपरिया पवई के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से 2 लाख 34 हजार 900 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते रात्रि 2-30 बजे जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


 तहसील कार्यालय के पीछे जमा था जुआ फड़ 
 थाना मझौली में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तहसील कार्यालय मझौली के पीछे फूटा तालाब के बाजू में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं।  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मझौली पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, तहसील कार्यालय मझौली के पीछे फूटा तालाब के बाजू में कुछ जुआरी ताश पत्तों से रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे।  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम धर्मेन्द्र चैरसिया निवासी वार्ड नम्बर 11 मझौली, विनोद रैकवार निवासी ग्राम काकरदेही , नरेन्द्र कुमार साहू , सोनू साहू  दोनों निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली, मंजू ठाकुर, पप्पू सोनकर दोनों निवासी वार्ड नम्बर 15 मझौली, कृष्णकुमार शर्मा, पराग दीप दोनों निवासी वार्ड नम्बर 9 मझौली, आशीष साहू निवासी वार्ड नम्बर 3 मझौली, रजनीश उरैया निवासी वार्ड नम्बर 7 मझौली के रहने वाले बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से नगदी 57 हजार 210 रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button