सभी खबरें

Breaking : भोपाल और जबलपुर में नहीं रहेगा कोई lockdown, सोशल मीडिया में CM शिवराज का viral video निकला फर्जी….

Breaking : भोपाल और जबलपुर में नहीं रहेगा कोई lockdown, सोशल मीडिया में CM शिवराज का वीडियो निकला फर्जी….

 

  • सीएम शिवराज का वीडियो वायरल है पुराना , लॉकडाउन पर फ़िलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया…
  • सोशल मीडिया में lockdown की फ़ैल रही अफवाएं
  • जबलपुर और राजधानी भोपाल में lockdown के नाम पर फैलाया जा रहा viral वीडियो

द लोकनीति डेस्क भोपाल

कृपया ध्यान दें…मध्य प्रदेश में लॉक डाउन पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं—  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार उपचुनाव जीतने के बाद एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है… लेकिन सरकार के कामों में अड़ंगा लगाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है।
फ़िलहाल यह बात शत् प्रतिशत सही है कि भोपाल और जबलपुर ज़िले में किसी भी प्रकार का रात्रि lockdown नहीं है जिस तरह सोशल मीडिया में इसे फैलाया जा रहा है उससे लगता है कि lockdown के बाद लोग ज़्यादा फ़्री हो गए है और रोज़गार न मिलने से पुराने विडियो को जबरदस्त वायरल कर दिया गया और यह किसी शरारती तत्वों का ही खेल है। जबतक
किसी ऑफिशियल हैंडल से इसकी सूचना नहीं मिल जाती तब तक किसी भी बातों को सच मानना गलत ही होगा।

 मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO ) के फेसबुक और ट्वीटर में दी जानकारी ,LOCKDOWN पर फिलहाल सरकार का नहीं कोई निर्णय 

द लोकनीति मीडिया ऐसे किसी भी अफवाहों से बचता है और अपने पाठकों को पुख्ता जानकारी इकट्ठा करने के बाद ही हम आप तक लाते है। हम सोशल मीडिया की बातों को हरदम सच मान लेते है जो कि एकदम सही नहीं है, बिना पड़ताल किसी भी भ्रामक जानकारी को न ही शेयर करें न अफवाह फैलाए…. क्योंकि अफवाहों का खेल बहुत गन्दा और काला इतिहास रहा है । जिससे कई बार mob lynching जैसी स्तिथि बन जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button