IPL के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए कोरोना ने कैसे किया IPL को प्रभावित

IPL के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए कोरोना ने कैसे किया IPL को प्रभावित
दुनियाभर में IPL के ढेरों फैंस है जो बेहद बेसब्री के साथ IPL का इंतजार करते है लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि कोरोना का असर पूरी दुनिया में हुआ है तो फिर IPL इससे अछूता कैसे रह जाता। जी हां, बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन यदि हुआ भी तो उसकी अवधि कम करनी होगी. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. शनिवार को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद संवाददाताओं ने जब सौरव गांगुली से पूछा कि क्या आईपीएल आयोजन की अवधि कम की जा सकती है,
क्या कहा गांगुली ने
सौरव गांगुली ने कहा कि ''ऐसा होगा क्योंकि 15 अप्रैल तक 15 दिन बीच चुके होंगे, ऐसे में आयोजन की अवधि कम करना ही होगा. कितनी कम करना पड़ेगी, कितने मैच होंगे, इस वक्त मैं कह नहीं सकता.'' सौरव गांगुली ने कहा, ''सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. भारत और पूरी दुनिया में जो हो रहा है, सरकार के निर्देशों के अनुसार हमने बाकी घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं.'' उन्होंने कहा, ''आईपीएल टीम के मालिकों से हमारी मुलाकात हुई है, हमने उन्हें मौजूदा हालात के बारे में बताया है. फिलहाल तो आईपीएल स्थगित है, हम हालात का जायज़ा लेंगे.''