लॉकडाउन में गंगा को मिला जीवनदान, देखें वायरल Video

लॉकडाउन में गंगा को मिला जीवनदान, देखें वायरल Video
कोरोनावायरस के भारत आने के बाद लॉकडाउन लग गया और सिर्फ देश ही नही दुनिया भर में प्रक्रति की स्थिति में बेहतर सुधार देखा गया है इसी कड़ी में गंगा को जीवनदान मिल गया है गंगा का पानी इतना साफ हो चला है कि नीचे की ज़मीन साफ नज़र आ रही है। वही अगर राज्य प्रदूषण नियंत्रण एंड पर्यावरण बोर्ड की मानें तो हरिद्वार से हर की पौड़ी तक गंगा में हानिकारक जीवाणुओं और गंदगी में कमी आई है. गंगा का पानी अधिक साफ और नीला दिखाई देने लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां पवित्र नदी गंगा इतनी साफ दिख रही हैं कि नीचे की जमीन भी साफ दिख रही है.
किसने किया वीडियों शेयर
Ganga at Rishikesh, near the Lakshman jhoola on 24.04.2020.🙏
And all along we were searching for heaven…. pic.twitter.com/o6HzpNsFGC— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 26, 2020
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा नदी के आस-पास कोई सैलानी नहीं है और गंगा नदी इतनी साफ हो गई कि नीचे की जमीन भी साफ नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '24 अप्रैल को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला का नजारा. और हम सब स्वर्ग की खोज कर रहे थे…'