GANDHI JAYANTI : महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नहीं एक विचार धारा हैं
कोई कायर प्यार
नहीं कर सकता है
यह तो बहादुर
की निशानी हैं।
महात्मा गाँधी
परिचय : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गाँधी था। उनके पिता का नाम करमचंद्र गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था। महात्मा गाँधी का विवाह कस्तूरबा गाँधी के साथ हुआ। उनकी शादी महज़ 13 साल में हो गई थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में हुआ और उच्चय शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए। वहां वे बैरिस्टर बने। इसके बाद वे अपने स्वदेश लौट आये और गुलाम भारत को आज़ाद कराने में अपना सारा जीवन लगा दिया। अन्तः भारत को आज़ाद करा दिया। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
आज भारत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारधारा का अनुशरण कर रहे हैं। महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नहीं एक विचार धारा बने हैं। उन्होंने भारत को ही नहीं बल्कि दुनिया को सत्य , अहिंसा , प्रेम , शांति का सन्देश दिया । उनकी एक छोटी सी लाइन है '' अहिंसा परमो धर्म: ''