गाडरवारा : ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर से दीवार गिरने से ,तीन मासूम बच्चों की गई जान
गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा के पास ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर से दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की गई जान लोहे का गेट बना मौत का कारण गाडरवारा विधायक सुनीता सुरेंद्र पटेल भी पहुंचे घटनास्थल पर भाजापा के नेतागण भी पहुंचे धोखेड़ा नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना की घटना मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा अनुबिभाग के थाना पलोहा के अंतर्गत ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दीवार गिर जाने से तीन मासूम बच्चों की गई जान चौथा बच्चा गंभीर रूप से घायल परिजनों ने किया हंगामा आला प्रशासन सहित पुलिस बल मौजूद नेतागण पहुंचे धोखेड़ा प्रशासन ने की की पचास पचास हजार की मदद की घोषणा ट्रैक्टर चालक पर बनाया गया मामला,,,