सभी खबरें

गाडरवारा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही, 2 लाख 50 हजार मूल्य की 25 ग्राम स्मैक की जप्त

गाडरवारा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही, 2 लाख 50 हजार मूल्य की 25 ग्राम स्मैक की जप्त

गाडरवारा / स्टेशनगंज से  दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : –  पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह के निर्देशन जिले में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालो के विरूद्ध पर लगातार कार्यवाही जारी। थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 2 लाख 50 हजार मूल्य की 25 ग्राम अवैध स्मैक की जप्त। पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा जिले मे अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु जिला अंर्तगत अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के व्यापार करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुछ समय से जानकारियां प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्र में कुछ बाहरी व्यक्ति आकर अवैध रूप से मादक पदार्थ का व्यापर कर रहे है सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी स्टेशनगज को उक्त अवैध व्यापर में लिप्त व्यक्तियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करनें हेतु निर्देश दिए गए थै। निर्देश के पालन में थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा मुखबिरो को सक्रीय किया गया एवं क्षेत्र में सक्रीय व्यापारियों की पतासाजी हेतु तकनीकी माध्यमो से जानकारियां एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि सांकल रोड तिराहा के पास लगे पेड के नीचे एक व्यक्ति ग्राम बरांझ गाडरवारा से आया हुआ है एवं अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचनें की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टेशनगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में पेड के पास बैठा दिखा जो पुलिस को दखकर भागनें का प्रयास करनें लगा पुलिस द्वारा संदेही को भागता देख उसका पीछा कर पकडनें में सफलता प्राप्त की गयी संदेही को से पूछताछ पर उसके द्वारा सुनील कौरव पिता गंभीर सिंह कौरव निवासी बरांझ थाना गाडरवारा का होना बताया आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अपना नाम कम्मू उर्फ कमलेश पिता गुमान विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी नयागांव बताया संदेही की बरीकी से तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये है वरामद की गयी। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त होने से उसके विरूद्ध थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 721/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक वरामद करनें में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी स्टेशनगंज  अमित दाणी, उनि पीयूष साहू, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक अनुराग कौरव एवं आरक्षक साईबर सेल धारासिंह की मुख्य भूमिका रही है।
     पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button