सभी खबरें

MP – कल है इम्तिहान की घड़ी, बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे 19 लाख छात्र , नकल रोकने को बरती जाएगी सख्ती

सोमवार से शुरू हो रहीं 10वीं और 12वीं कक्षा में नकल रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है।साफ निर्देश दिए गए हैं कि  जिन केंद्रों पर नकल या अनियमितता की शिकायतें मिली उनकी विशेष जांच कराकर मान्यता  से लेकर केंद्र खत्म करने की कार्रवाई तक की जाएगी।
साथ ही यह आदेश भी जारी किया गया है कि प्रदेश के 793 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई जा सकती है। इसके लिएकलेक्टरों को चिट्ठी लिखी गई है।इस बार बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में 19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।
हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष लगभग 8 लाख 2110 तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल परीक्षा में इस वर्ष लगभग 11 लाख 29 हजार 316 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे है।
 हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 3659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में इस वर्ष लगभग 8 लाख 2110 तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
 हाई स्कूल परीक्षा में इस वर्ष लगभग 11 लाख 29 हजार 316 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे है। हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 3659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

परीक्षा का समय
हाई स्कूल नियमित स्वाध्यायी हायर सेकण्डरी हायर सेकण्डरी ;व्यावसायिक एवं डीपीएसई तथा शारीरिक शिक्षा पत्रों की परीक्षाएं एक ही पारी में प्रातः 09 बजे से 12 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी ;दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे के बीच आयोजित होंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button