सभी खबरें
दिल्ली में अफवाहों से डरे लोग,दो गिरफ्तार, पुलिस की समझदारी से माहौल में आई शांति

दिल्ली में अफवाहों से डरे लोग,दो गिरफ्तार, पुलिस की समझदारी से माहौल में आई शांति
दिल्ली में भयानक हिंसा के बाद जब लोग घर से धीरे-धीरे बाहर आने लगे थे तो अचानक अफवाहों की हवा दौड़ गई और एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो चला था। लेकिन दिल्ली पुलिस की सूझ-बूझ से स्थिति इस बार सामान्य हो गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
- रविवार शाम करीब 7:15 बजे के बीच में यह सिलसिला शुरू होता है और देखते ही देखते हैं दिल्ली के कोने कोने से अफवाहा आने लगती है कि फला जगह दंगा हो गया है. माहौल ऐसा बन गया कि हर कोई डरा सहमा सा अपने घर में या फिर मोहल्ले में एकत्र होकर खड़ा हो गया. बात फैलती है कि मस्जिद के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया है और दंगा फैल गया है. माहौल को शांत बनाए रखने के लिए ख्याला और रघुबीर नगर की मस्जिदों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई और लोगों को बताया कि महज अफवाह है इस पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
- करावल नगर और रघुवीर नगर के आसपास रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. यही कारण है कि जैसे ही रविवार शाम को अफवाह फैलती है तो बाजारों में अफरा-तफरी मच जाती है. अधिकतर महिलाएं बाजार में होती हैं, जो खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागती हैं. दुकानदार भी घबरा जाते हैं और अपनी दुकान को समेट कर भागने लगते हैं. माहौल इतना डरावना बन चुका होता है कि हर कोई बेसुध होता है. अभी अफवाहा का दौर ख्याला व रघुबीर नगर से शुरू होता है और देखते देखते तिलक नगर, राजौरी गार्डन, विष्णु गार्डन, मंगोलपुरी, द्वारका, नजफगढ़, नांगलोई, ओखला मदनपुर खादर आदि हिस्सों में फैल जाता है.
- दिल्ली पुलिस ने बिना कोई देरी करें तुरंत इलाके में जाकर इन अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया. लोगों को यह विश्वास दिलाया कि यह महज एक अफवाह है. कहीं भी कोई हिंसा या दंगा नहीं हुआ है. सभी लोग अपने अपने घरों में जाएं सुरक्षित रहें. जहां पर दुकान या बाजार बंद हो गए थे, पुलिस ने वहां पर दुकान खुलवाई ताकि जनता के बीच यह संदेश दिया जा सके कि माहौल सामान्य है. कहीं कोई दंगा नहीं है. यही वजह रही कि जिस तेजी से यह अफवाह फैली थी, लगभग उतनी ही जल्दी इस पर विराम लग सका और दिल्ली में कोई भी अप्रिय घटना नहीं सुनने को मिली.