BJP के 35 MLAs सरकार के खिलाफ खोलने वाले थे मोर्चा, लेकिन हमने कहा शिवराज का CM बने रहना कांग्रेस के लिए अच्छा – पूर्व मंत्री का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश/इंदौर : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 35 विधायक लामबंद होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले थे, लेकिन कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 2023 के चुनाव तक बने रहना फायदेमंद होगा। क्योंकि फिर से चुनाव जीतने वाले नहीं हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भोपाल में बीजेपी के 35 वरिष्ठ विधायक जुटे थे। कुछ प्रयास शुरू हुए थे, लेकिन हमने भी निवेदन किया था कि शिवराज के रहने से कांग्रेस को फायदा है, उन्हें ही मुख्यमंत्री बने रहने दें।
मालूम हो कि बुधवार को भी कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने इस बात के संकेत दिये थर की हमारे संपर्क में 35 विधायक है, लेकिन कमलनाथ जी ने स्पष्ट कहा है कि हम घृणा की राजनीति नहीं करेंगे। हम खरीद-फरोख्त की राजनीति मध्यप्रदेश में नहीं करेंगे। बीजेपी ने खरीद फरोख्त करके लोकतंत्र की हत्या की हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि कमलनाथ जी के पास अथाह पैसा है अगर वह चाहते तो 100 विधायक खरीद सकते थे। लेकिन कमलनाथ ने ऐसा नहीं किया।