ट्वीटर पर आक्रामक हुए शिवराज सिंह चौहान, गोविंद सिंह पर बोला हमला

- कांग्रेस सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर बोला हमला
- कहा वचन पत्र में तरह-तरह के वादे करते समय बेर का पेड़ था कल्पवृक्ष?
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर हमला बोला है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के मंत्रियों ने यह भी कहना प्रारंभ कर दिया है कि हमारे पास बेर का पेड़ है जिसमें से पैसे निकाल कर दे दे.
दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने यह पलटवार मंत्री गोविंद सिंह के उस बयान पर किया हैं जिसमें वह पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारे पास कोई बेर का पेड़ नहीं है. जिसमें झटक के पैसे दे दे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खजाने को खोखला कर दिया है. उसके बावजूद भी हम जनता को राहत देने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में हम जनता के हित का कार्य कर रहे हैं.
शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि- ” मैं पूछना चाहता हूं कि जब वचन पत्र में आपने मध्य प्रदेश की जनता से तरह-तरह के वादे किए थे. तब आपके पास बेर का पेड़ था या कल्पवृक्ष था?”
तो अब कांग्रेस के मंत्रियों ने यह भी कहना प्रारम्भ कर दिया है कि हमारे पास बेर का पेड़ है जिसमें से पैसे निकाल कर दे दें!
मैं पूछना चाहता हूँ कि जब वचनपत्र में आपने मध्यप्रदेश की जनता से तरह-तरह के वादे किये थे, क्या तब आपके पास बेर का पेड़ या कल्पवृक्ष था? #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/0DEEP48i0o
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2019
बता दे कि शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर अभी किसी भी कांग्रेसी नेता का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन आने वाले समय में कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी बयानबाज़ी के इस दौर में इस बयान के आ जाने से दोनों पार्टियों के बीच तनातनी और बढ़ सकती है. जिसका असर आगामी विधानसभा सत्र में भी दिखाई दे सकता है.