जबलपुर में जेल अधीक्षक पिछले चार वर्षो से कर रहा था,अपनी ही विभाग की महिला गार्ड का यौन उत्पीड़न।

- सामने आया और एक यौन उत्पीड़न का मामला ।
- शादी करने के बहाने करता रहा युवक दुष्कर्म (rape)।
मध्य प्रदेश/ जबलपुर :- प्रदेश में जैसे यौन उत्पीड़न के मामले लगातार तेजी पर है। वहीं खबर है मध्यप्रदेश के जबलपुर की जहां और एक नया मामला सामने आया है। शादी के बहाने पूर्व सहायक जेल अधीक्षक ने महिला गार्ड का किया था सेक्सुअल हैरेसमेंट।
मध्य प्रदेश के नेता जी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में पूर्व सहायक जेल अधीक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि,पूर्व सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान ने शादी का वादा करके संबंध बनाए। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को शादी की तारीख भी दी थी लेकिन उससे पहले ही किसी और लड़की से शादी कर ली।
पुलिस अधीक्षक एसपी अमित सिंह ने कहा कि शादी के बहाने एक महिला गार्ड द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में पूर्व सहायक जेल अधीक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।अमित सिंह ने यह भी कहा ” जबलपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान आरोपी प्रशांत चौहान ने जेल में अपनी सहयोगी एक गार्ड के साथ यौन संबंध बनाए, वहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी के साथ संबंध बनाने के दौरान उसे गर्भपात भी कराना पड़ा था”।
एसपी सिंह ने कहा,” मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है।हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और विभागीय जांच शुरू करेंगे और अधिक सबूतों की तलाश करेंगे” पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है,कि चौहान ने उसे शादी का लालच दिया था और 2015 से उसका यौन शोषण करता रहा।
चौहान का जबलपुर की केंद्रीय जेल से सिवनी ट्रांसफर होने के बाद भी दोनों संपर्क में थे। जबकि पुलिस विभाग द्वारा महिला को नरसिंहपुर भेजा गया था। पीड़िता ने बार-बार चौहान से शादी करने का अनुरोध किया इसके बाद आरोपी ने उसे नवंबर की तारीख दी लेकिन उससे पहले ही चौहान ने किसी अन्य लड़की से शादी रचा ली।तभी पीड़ित महिला ने पुलिस विभाग का दरवाजा खटखटाया। पुलिस का भी यही कहना है कि आरोपी ने पीड़िता को शादी की तारीख दी थी ,लेकिन उससे पहले ही किसी और लड़की से शादी रचा ली इसके बाद ही महिला ने पुलिस विभाग का दरवाजा खटखटाया। अब देखना यह हैं की पुलिस विभाग की आगे क्या कार्यवाही होगी।जिनको जनता की रखवाली के लिए रखा गया हैं अगर वही ऐसा करेंगे तो आम नागरिको का क्या होगा।