सभी खबरें

बाढ़ प्रभावित सभी 7 जिलों को छोड़कर MP में आज मनाया जाएगा अन्न उत्सव, PM Modi करेंगे हितग्राहियों से संवाद

मध्यप्रदेश/भोपाल : शनिवार को मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव मनेगा। भोपाल के मिंटो हॉल में 7 अगस्त को सुबह 10.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। CM शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं PM नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में ऑनलाइन तरीके से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य योजना के बारे में जागरुकता पैदा करना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न जाए। मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा कटनी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और रायसेन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मौजूद रहेंगे। 

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 7 जिले ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया और गुना जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजन होगा। लेकिन राशन का वितरण किया जाएगा। इन जिलों में अन्य कोई कार्यक्रम नहीं रहेंगे। बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा। यह पूर्व में मिलने वाले 10 किलो अनाज के अतिरिक्त होगा। बाढ़ प्रभावित सभी 7 जिलों को छोड़कर बाकी में कार्यक्रम आयोजित कर गेहूं-चावल का वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों को समारोह में 10 किलोग्राम राशन थैले में रखकर दिया जाएगा।

बता दे कि प्रदेश में एक करोड़ 15 लाख परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न् उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें प्रत्येक हितग्राही को पांच किलोग्राम गेहूं या चावल दिया जाता है। कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न् योजना के माध्यम से निशुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की 25 हजार 435 दुकानों पर हितग्राहियों को राशन दिया जाएगा। शुक्रवार को प्रत्येक जिले में मंत्री व सांसदों को तैनात किया गया।

इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने खास तैयारी की है। कई उचित मूल्य की राशन दुकानों पर टीवी लगाए गए हैं, ताकि सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुन सकें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button