भोपाल रेलवे : अप- डाऊनर्स की मुश्किलें हुई कम , 9 अगस्त से मिल सकेंगे मासिक सीजन टिकट

मध्यप्रदेश /भोपाल : कोरोना महामारी के बाद अब रेलवे विभाग धीरे-धीरे तमाम ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू करते हुए यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ा रहा है। कोरोना के कारण 2020 में तमाम ट्रेनों को बंद कर दिया गया था , लेकिन अब जैसे -जैसे कोरोना कम हुआ है ट्रेनों को फिरसे चलाने की अनुमति दे दी गयी है | इसी सिलसिले में अब ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को मासिक सीजन टिकट की सुविधा भी पुन: शुरू की जा रही है | ट्रेनों में नौ अगस्त से मासिक सीजन टिकट मिलने शुरू हो जाएंगें। इसका फायदा भोपाल रेल मंडल के 50 हजार से अधिक अप-डाउनर्स को होगा। ये टिकट डेढ़ साल पहले मार्च 2020 से बंद कर दिए थे।
अनलॉक के दौर में ज्यादातर ट्रेनें तो चालू कर दी गई, लेकिन मासिक सीजन टिकट नहीं दिए जा रहे थे। इससे डेली अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए दिक्कतें खड़े हो गई थी। अभी ये मासिक रेल टिकट भोपाल रेल मंडल समेत पमरे जोन से चलने व गुजरने वाली अप-डाउन की 20 ट्रेनों में ही वैध होंगे। अगले महीने इन्हें अधिक ट्रेनों के लिए लागू किया जा सकता है फिलहाल भोपाल, जबलपुर व कोटा मंडल से गुजरने वाली अप-डाउन की 20 ट्रेनों में उक्त रेल टिकट की बिक्री के निर्देश जारी किए हैं।