सभी खबरें

शुरू हुई फ्लाई पास्ट :- मौसम खराब, फिर भी कोरोना वॉरियर्स को दी सलामी

Bhopal Desk:Garima Srivastav 

 कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए कल देश की तीनों सेनाओं ने अलग अलग तरीके से सम्मान देने की तैयारी की थी. जिसके बाद आज सुबह से वायु सेना की फ्लाईपास्ट शुरू हो गई. 

 आज सुबह 8:00 बजे श्रीनगर के डल झील से वायु सेना ने फ्लाईपास्ट(Fly Past) के माध्यम से कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) को सलामी दिया. हालांकि मौसम खराब हो जाने की वजह से हवाई विमान बिल्कुल साफ नहीं दिख रहे थे. पर वायु सेना ने खराब मौसम होते हुए भी देश के रक्षकों को सलामी दी. अब यह हवाई पास्ट चंडीगढ़ में देखने को मिलेगा. 

 इस फ्लाईपास्ट में नौ फाइटर प्लेन(Fighter Plane), तीन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इंडियन एयर फोर्स अब तक के सबसे लंबे फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे. 

 आपको बता दें कि यह फ्लाईपास्ट 1966 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय कर इस महामारी के दौरान कोरोना से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलामी देगा. 

 थल सेना अस्पतालों के बाहर बैंड की धुन बजाकर कोरोना वॉरियर्स को सलामी देगा. तो वही नौ सेना और कोस्ट गार्ड के जहाजों पर शाम 7:30 से आधी रात तक रौशनी की जाएगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button