Breaking News – भोपाल के रवींद्र भवन में लगी आग , इलाके में मच गई अफरातफरी
भोपाल के रवींद्र भवन में लगी आग , इलाके में मच गई अफरातफरी,
भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आज आग लग गई इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई । फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत पहुंची। आग पर काबू पाने का काम जारी था। हांलाकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग लगनें का कारण क्या था।
चल रहा है लोकरंग का मेला
दरअसल रवीन्द्र भवन में लोकरंग का मेला लगा हुआ है जहां खबर मिली है कि वहीं पर टेंट में आग लगी थी।
परिसर कर्मचारियों नें दी जानकारी
परिसर में उपस्थित कर्मचारियों नें इस घटना की जानकारी जल्द ही पहुंचाई जिससे कि दमकल की गाड़ियां तुरंत वहां पहुंच पाई और आग पर काबू पाया।
अफरा तफरी जैसी स्थिति
आग लगनें की घटना से हडकंप मंच गया जिसे देखते हुए आला अधिकारी सकते में आ गए । चूंकि यह इलाका वीआईपी है और यहां आने जाने वाले विशिष्ठों का तांता लगा रहता है इसलिए अधिकारियों के हांथ पांव फूले नजर आ रहे थे।