किसान की मांग, जब तक बीजेपी शिवसेना का मसला नहीं होता हल, मुझे बनाया जाए महाराष्ट्र का CM

औरंगाबाद : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि कौन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा। बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार सीएम की कुर्सी को लेकर खीचतान हो रहीं हैं। लेकिन इसी बीच एक किसान ने राज्यपाल को पत्र लिखकर महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग कर दी हैं। किसान ने इस विषय में राज्यपाल को पत्र लिखा है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बीड जिले के इस किसान ने बीजेपी और शिवसेना के बीच के मतभेदों के सुलझने और अगली सरकार बनने तक उसके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई हैं। बता दे कि केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने महाराष्ट्र में चल रहे इस विवाद को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नाम पत्र लिखा है और उसे बीड कलेक्टर को सौंपा है।
किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने इस पत्र में किसानों की परेशानी का ज़िक्र भी किया हैं। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि शिवसेना और बीजेपी सीएम पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं तो इस मसले के खत्म होने तक राज्यपाल मुझे सीएम बना दें। उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र का किसान परेशानियों का सामना कर रहा हैं। कई किसानों की फैसले बर्बाद हो गई हैं। वहीं बीजेपी और शिवसेना में अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। जब तक इनका मसला सुलझ नहीं जाता आप मुझे मुख्यमंत्री बना दे। मैं किसानों की समस्या हल करूंगा और उन्हें न्याय दिलवा कर रहूंगा।