दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक संदिग्ध बैग से मिला RDX, मची अफरा तफरी

दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग में RDX होने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी तरफ इसकी खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस बैग को अपने कब्ज़े में लिया। आशंका जताई जा रहीं है कि इस बैग में RDX हो सकता हैं।
बताया जा रहा है कि बैग मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके अलावा टर्मिनल 3 के सामने का रोड बंद कर दिया गया था। वहीं एयरपोर्ट पर लोगों को टर्मिनल-3 से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी।
फ़िलहाल पुलिस द्वारा अभी भी एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।