किसान आंदोलन: मैं एनडीए से ‘‘फेविकोल’’ की तरह नहीं चिपका हूं, 29 को वार्ता के लिए किसान तैयार, भेजा प्रस्ताव
किसान आंदोलन: मैं एनडीए से ‘‘फेविकोल’’ की तरह नहीं चिपका हूं, 29 को वार्ता के लिए किसान तैयार, भेजा प्रस्ताव
नईदिल्ली/राजकमल पांडे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने नए कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नीत एनडीए से षनिवार को नाता तोड़ लिया. नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा कि-मैं एनडीए के साथ ‘‘फेविकोल’’ से नहीं चिपका हुआ हूं. किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को एक और तगड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है. पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की है. साथ किसानों के मुद्दे पर ही एनडीए के सहयोगी अकाली दल ने भी उसका छोड़ दिया था. एनडीए के सभी सहयोगी दलों में भाजपा सबसे बडी पार्टी जो किसानों को कृषि कानून के लाभ समझाने में लगी है. अपितु वहीं दूसरी ओर दिल्ली सिंधु बाॅर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं.
बेनीवाल ने कहा कांग्रेस से नहीं करेंगे गठबंधन
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के ऐलान के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा किसान आंदोलन के समर्थन में एनडीए का साथ छोड़ा है. नए कृषि कानून किसान विरोधी है एनडीए छोडने का अर्थ यह नहीं है कि हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि बेनीवाल के इस्तीफे का प्रमुख कारण बाडमेर में उन पर हुए हमले जुड़े मामले में विशेषाधिकार हनन का मामला बना, जिसमें संसद के दखल के बाद भी एक साल तक मुकदमा दर्ज नहीं होना व कार्रवाई नहीं होना बताया
29 को वार्ता की तैयारी भेजा प्रस्ताव
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने शनिवार को सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला किया है. किसानों ने 29 दिसंबर को अगले दौर की वार्ता के लिए प्रस्ताव दिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टकैत ने कहा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर तरीके के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए गारंटी का मुद्दा सरकार के साथ बातचीत के एजेंडे में षामिल होना चाहिए.
राकेश टिकैत को मिली जान से माने की धमकी
भारतीय किसान यूनियन केें सहायक राष्ट्रीय प्रवक्ता अर्जुन वालिया के थाना कौषांबी में एक शिकायत देकर बताया किए अज्ञात व्यक्ति ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. उसके बाद से वह फोन बंद आ रहा है राकेश टिकैट ने कहा कि इसकी शिकायत थाना कौशांबी में दे दी गई है.