सभी खबरें

मशहूर अभिनेता परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के चेयरमैन

दिल्ली/आयुषी जैन : मशहूर अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । एनएसडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है । 

एनएसडी ने ट्वीट कर कहा,”हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है । एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है । उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छुएगा”। 

अपनी नियुक्ति के बाद अभिनेता परेश रावल ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार है । 

परेश रावल ने अभिनय की शुरूआत 1984 में की थी। तब यह होली नामक फिल्म में एक सहायक किरदार निभाया था। इसके बाद 1986 में नाम नामक फिल्म से उनके अभिनय का गुण लोगों को पता चला। इसके बाद वह 1980 से 1990 के मध्य 100 से अधिक फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए। इसमें कब्जा, किंग अंकल, राम लखन, दौड़, बाज़ी और कई फिल्मों में कार्य किया।

यह एक हास्य फिल्म अंदाज़ अपना अपना में पहली बार दो किरदार में नजर आए। इसके बाद वर्ष 2000 में एक हिन्दी फिल्म “हेरा फेरी” में अपने अभिनय और किरदार के कारण वह इसके बाद कई फिल्मों में मुख्य किरदार भी निभा चूकें हैं। हेरा फेरी फिल्म में राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) उसके घर किराए पर रहते हैं। जबकि रावल उसमें मकान मालिक का किरदार निभाते हैं। इस किरदार को हेरा फेरी के सफलता का श्रेय दिया गया है। इसमें उनके कार्य के लिए वह फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ हास्यकार) भी जीत चूकें हैं। उनका बाबुराव का किरदार उसके दूसरे भाग फिर हेरा फेरी (2006) में भी देखने को मिला, यह फिल्म भी सफल रही।

संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ''प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को NSD के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई. उनके सक्षम नेतृत्व के तहत, एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा.''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button