प्रणब मुखर्जी के मौत की झूठी अफवाह उड़ी, बेटी और बेटे ने अफवाहों को किया खारिज
.jpeg)
प्रणब मुखर्जी के मौत की झूठी अफवाह उड़ी, बेटी और बेटे ने अफवाहों को किया खारिज
लगातार तेजी से सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पर इस अफवाहों को प्रणब मुखर्जी की बेटी और बेटे ने खारिज किया है.
ब्रेन क्लोट सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर हैं उनकी हालत काफी बिगड़ी हुई है. प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा ने बताया कि उनके पिता की मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है. वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.
84 वर्षीय देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सोमवार को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
शर्मिष्ठा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरे लिए बहुत सुखद था क्योंकि उस दिन मेरे पिता को भारत रत्न मिला था और इस वर्ष 10 अगस्त को मेरे पिता की तबीयत खराब हो गई.