सभी खबरें
Elections : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर्स को दिए ये निर्देश, दी इसकी भी जानकारी
भोपाल : गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि जिलों में चुनाव संबंधी पूरी तैयारी कर चुनाव कार्य के लिए ड्यूटी लगाने का काम करें। सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन के आधार पर तय समय सीमा में चुनाव कराने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले नगरी निकाय या पंचायत चुनाव होंगे, इसकी स्थिति भी नोटिफिकेशन के साथ क्लियर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत, जिला और जनपद के चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जाएंगे। इसकी वजह ईवीएम की अनुपलब्धता बताई गई है।
इसके अलावा आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर्स को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर 2 हफ्ते के भीतर चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने की जानकारी भी दी हैं।
इधर, कांग्रेस ने अब राज्य निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े कर दिए, कांग्रेस ने कहा की सरकार के इशारों पर आयोग काम कर रहा है।