सभी खबरें

उपचुनाव से पहले "चुनाव आयोग" का बड़ा फैसला, जारी किए ये निर्देश

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों ही पार्टियां एड़ी चोटी तक का जोर लगा रही हैं। लेकिन वहीं, दूसरी ओर कोरोना (Corona) ने राजनैतिक दलों की मुसीबत को बढ़ा रखा हैं।

बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी राजनीतिक दल बड़ी बड़ी सभाएं कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण (Corona Infection) के फैलने का खतरा और बढ़ रहा हैं। लेकिन इन सबके बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टियों को सख्त हिदायत दी हैं।

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट रूप से राजनीतिक दलों को यह हिदायत दी गई है कि वह जितनी बड़ी संख्या में हो राजनीतिक सभाओं से परहेज करें ताकि प्रदेश को संक्रमण से बचाया जा सके। आयोग ने जारी निर्देश में यह भी कहा है कि पार्टियों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सेफ्टी अधिनियम (Disaster Management Act Safety Act of 2005) के अनुसार गाइडलाइन (Guideline) का पालन करना चाहिए।

हालांकि, इस दौरान चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं। जिसको लेकर भी राजनैतिक दलों में बेचैनी की स्थिति बनी हुई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button