विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री ने दिए युवाओं को ये मंत्र
.jpeg)
विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री ने दिए युवाओं को ये मंत्र
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- आज विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित किया… प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट ने वर्क कल्चर के साथ ही नेचर ऑफ जॉब वो भी बदल कर रख दिया, इस बदलते वर्क कल्चर के साथ हमारे युवा नई-नई Skills को तेजी से अपना रहे हैं.. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कौशल युवा दिवस के पांचवी सालगिरह पर डिजिटल सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया
. पीएम ने कहा कि स्किल्स का अभी और भी विस्तार करना है, स्किल का मंत्र सीखना जरूरी है हुनर, रोजी-रोटी और सम्मान का जरिया युवाओं की सबसे बड़ी स्किल है…
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 5 साल पहले आज के ही स्किल इंडिया मिशन इसी सोच के साथ शुरू किया गया था इसका मकसद यही था कि उसको नॉलेज के साथ ही स्किल भी मिले कौशल भी मिले.. इसके लिए देश भर में सैकड़ों प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले गए, इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा लोगों का स्किल डेवलपमेंट किया जा चुका है और यह निरंतर जारी भी है.