Indore:- सीमेंट कंक्रीट मिक्सर में बैठकर 18 लोग जा रहे थे लखनऊ, फिर कुछ यूं हुआ…..
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव :- इन दिनों प्रवासी मजदूरों की स्थिति सबसे बुरी है. इंदौर में ऐसा ही एक घटना सामने आयाा 18 लोग सीमेंट कंक्रीट मिक्सर(Cement Concrete Mixer) में बैैैठ कर महाराष्ट्र से होते हुए इंदौर(Indore) के रास्ते लखनऊ(Lucknow) को रवाना हो रहेेेे थे. पर वह पुलिस को मात देने में सफल नहीं हो सकेे.
पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद सभी लोगों को मिक्सर के भीतर से निकलवाया गया. और सभी को दूर दूर खड़ेेेेे रहने की समझाइश दी गई.
कोरोना (Corona)ने देश में बदहाली का माहौल पैदा कर दिया है. संपूर्ण विश्व इस वक्त इस विश्वव्यापी महामारी से झेल रहा है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों की स्थिति बेहद दयनीय है. उनके पास अब कोई चारा नहीं बचा है. हालांकि सरकार ने श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन(Special Train) चलाई है. पर फिर भी देश में इस वक्त श्रमिकों की संख्या सबसे ज्यादा है. और यह भी बात सामने आई है कि मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh)में नासिक (Nasik) से लौटे श्रमिकों (Labours) से ट्रेन के टिकट लिए गए.