इस दिन बनेगा शिवराज का मंत्रिमंडल,इन्हें दिलाई जाएगी मंत्री पद की शपथ

इस दिन बनेगा शिवराज का मंत्रिमंडल,इन्हें दिलाई जाएगी मंत्री पद की शपथ
भोपाल:- उपचुनाव हो जाने के बाद अभी तक शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ था. पर अब शिवराज का मंत्रीमंडल एक बार फिर से बनने जा रहा है.मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण समारोह 3 जनवरी रविवार को 12:30 बजे होगा. बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में दो या तीन मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जायेगी. गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट इस मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनेंगे….
चौथे कार्यकाल में फॉर्म में आये मामा,इन्हे चेताया :-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल में ज्यादा सख्त दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले वो अपने पिछले तीन कार्यकालों में कभी इतने सख्त दिखाई नहीं दिए। मार्च 2020 में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सीएम शिवराज शुरुआत से ही दिखाई दिए। उन्होंने कई बड़े बड़े फैसले लिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहें हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ सख्ती करते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देष दिए हैं। इसके साथ ही मिलावट खोरी करने वालों को उम्रकैद की सजा का भी प्रावधान किया हैं।
इसके अलावा सीएम शिवराज ने माफियाओं को चेताते हुए कहा था की – मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा, पता भी नहीं चलेगा। “आज कल अपन खतरनाक मूड में हैं। गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, मामा फार्म में हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि सुशासन का अर्थ है, जनता परेशान न हो, दादा, गुंडे, बदमाश, अब किसी को नहीं चलने दूंगा। यह सुशासन हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर भी सीएम शिवराज सख्त नज़र आए। उन्होंने कहा है की “मैं मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद नहीं चलने दूंगा।”