सिंधिया कोटे से 8 नेता बनेंगे मंत्री, बीजेपी के दिग्गजों का कटेगा पत्ता? मुश्किल में पड़े सीएम शिवराज
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) को लेकर सियासी हलचल भी तेज हैं। खबर है कि 6 से 10 मई के बीच सीएम शिवराज दिल्ली जा सकते हैं। जहां वो आलाकमान के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे।
वहीं, इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) से भी मुलाकात कर चुके हैं।
बता दे कि कई वरिष्ठ नेता मंत्रीपद की कतार में हैं, फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि 22 से 24 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया कोटे से होंगे 8 मंत्री
शिवराज सिंह चौहान के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती सियासी संतुलन बनाने की हैं। दरसअल, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कोटे से पहले ही 2 नेता को मंत्री बनाया जा चुका हैं। अब खबर है कि प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, इमरती देवी, और महेन्द्र सिंह सिसौदिया के अलावा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बिसाहूलाल साहू, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और एंदल सिंह कंसाना को भी मंत्री बनाए जाने पर अटकलें तेज़ हैं।
यदि सिंधिया कोटे से 8 मंत्री बनाए जाते है तो भाजपा (BJP) से कई दिग्गजों के हाथ कुछ नहीं लगेगा। अभी की स्तिथि देखे तो भाजपा के खाते में 14 से 16 मंत्री पद आ सकते हैं। जबकि भाजपा की तरफ से करीब 30 दावेदार माने जा रहे हैं।