राम जन्मभूमि निर्माण के समतलीकरण में मिले मूर्तियों के अवशेष

राम जन्मभूमि के समतलीकरण में मिले मूर्तियों के अवशेष
अयोध्या/गरिमा श्रीवास्तव:– राम जन्मभूमि के समतलीकरण में मूर्तियों के अवशेष मिले हैं. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि मुगलों ने हमारी प्राचीन पुरातत्व को बुरी तरह से ध्वस्त किया है.
मंदिर निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम चल रहा है। इस दौरान यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंबो के अवशेष मिले हैं। राम जन्मभूमि परिसर में 11 मई से जमीन को समतल करने और बैरीकेडिंग हटाने का काम किया जा रहा है…
लगातार मंदिर निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर जमीन के भीतर से अवशेष निकाल रहे हैं. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय(Champat Rai) का कहना है कि विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद ही और शेष के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की जाएगी.
खुदाई के दौरान 5 फीट का नक्काशीदार शिवलिंग मिला है. लोक डाउन के बीच राम जन्म भूमि के समतलीकरण का कार्य जारी है. मौजूद अधिकारियों ने बताया कि समतलीकरण के दौरान लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं साथ ही मास्क सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है.