सभी खबरें

क्या कोरोना वायरस में खांसी-सर्दी,बुखार के अलावा स्वाद और सूंघने में तकलीफ होना भी है लक्षण ?

क्या कोरोना वायरस में खांसी-सर्दी,बुखार के अलावा स्वाद और सूंघने में तकलीफ होना भी है लक्षण ?

आपने सिर्फ अब तक कोरोना के लक्षण मेम सर्दी-खांसी,बुखार और थकान ही सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि स्वाद और गंध को सूंघने में तकलीफ भी कोरोना का एक लक्षण है। जी हां, यह दावा ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने किया है. लंदन के किंग्स कॉलेज की एक टीम ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण एक ऐप में रिपोर्ट करने वाले करीब चार लाख लोगों के डेटा का अध्ययन किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार और खांसी अब भी वायरस के वो संभावित महत्वपूर्ण लक्षण हैं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.

बता दें कि चार लाख लोगों में 1,702 का कोविड-19 का टेस्ट हुआ जिनमें से 579 लोग पॉज़िटिव पाए गए और 1,123 निगेटिव. जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया था उनमें से 59% लोगों ने सूंघने और स्वाद चखने में असमर्थता की शिकायत की.

क्या स्वाद और सूंघना लक्षण पूरी तरह माना जा सकता है

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ये मानने के लिए पर्याप्त सुबूत नहीं हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने अभी इन्हें प्रमुख लक्षणों की सूची में शामिल नहीं किया है.ईएनटी यूके (ब्रिटेन में आंख,नाक, गला विशेषज्ञ डॉक्टरों का प्रतिनिध समूह) का मानना है कि अगर कोरोना वायरस से संक्रमति लोग गंध और स्वाद ख़त्म होने की शिक़ायत कर रहे हैं तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है लेकिन ऐसा सिर्फ़ कोरोना संक्रमण में ही हो, ये ज़रूरी नहीं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button