विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए इन कदमों की सराहना की
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस कोरोनावायरस के संकट के बीच उठाए गए कदमों की तारीफ़ की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि जो इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है. साथी साथ डब्ल्यूएचओ ने भारत के इस महामारी से लड़ने वाले कदमों को बेहतरीन बताया है. टी ए ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान गरीबों के लिए जो राहत पैकेज का ऐलान किया है वह बेहतरीन है. और देश को इस संकट के दौर से जरूर बचाएगा.
डब्ल्यूएचओ ने अन्य विकासशील देशों को भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में गरीबों के हित में 24 अरब डॉलर के पैकेज का ऐलान किया गया है
जो इस वक्त महामारी के दौरान गरीबों के हित में उठाया गया सबसे बड़ा कदम है. इससे लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा.