भोपाल :- हड़ताल के कारण आज भी बंद रहेगी शाखाएँ

भोपाल :- हड़ताल के कारण आज भी बंद रहेगी शाखाएँ
- हड़ताल के कारण कामकाज ठप
भोपाल/निकिता सिंह :- बैंकों में चल रहे हड़ताल के कारण विरोध में बैंक कर्मचारी की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन ही बैंकों के कामकाज ठप हो गए हैं। इस हड़ताल का असर सरकारी के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हुआ है. 16 मार्च यानी आज भी बैंक हड़ताल पर रहेंगे।
हो रहे हड़ताल के चलते राजधानी भोपाल बैंक कर्मचारी अपने – अपने ही बैंकों के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने इकट्ठा हुए हैं। उन लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा स्थापित नियमों को अपनाते हुए बैंक के निजीकरण के खिलाफ विरोध किया है और हड़ताल में शामिल हुए हैं। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। इस हड़ताल में देशभर के 10 लाख से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे.
पास के निजी क्षेत्र के बैंक –
एचडीएफसी बैंक,
ICICI बैंक,
कोटक महिंद्रा बैंक,
एक्सिस बैंक
इंडसइंड बैंक
अन्य निजी बैंकों के कामकाज पर हड़ताल का कोई असर नहीं होगा .