सभी खबरें

Delhi Violence: दिल्ली हिंसा पर क्या बोलीं दिव्या दत्ता?

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा पर कई बॉलीवुड सितारों ने बयान दिया है। अब इसी कड़ी में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) का भी एक ट्वीट सामने आया है। इस पर जनता ने सहमति जाहिर की है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 34 तक पहुँच गई है। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

दिव्या दत्ता ने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा, ” क्या हम जिस धर्म का पालन करते है वह इंसानियत से बड़ा है? सच में? उदास और हैरान करने वाला।  हम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा सुनते हुए बड़े हुए हैं।  क्या हो रहा है यार? यह सब क्यों हो रहा है?”

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उत्तर पूर्व दिल्ली पर नज़र रखे हुए हैं। एनएसए  अजीत डोभाल बुधवार को हिंसाग्रस्त इलाके के लोगों से बातचीत कर वहां का जायजा लिया। पीड़ितों ने डोभाल को बता कि “हमारी दुकानें तोड़ दी गई” इस पर डोभाल बोले कि अब जो हो गया सो हो गया, हम आपके साथ हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button