ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मामले की आज हाई कोर्ट में सुनवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं करने का मामला अब हाईकोर्ट जा पहुंचा है। आज गुरुवार ,12 अक्टूबर को इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।इस मामले में HC ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को भी तलब किया गया है।

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बावजूद शासन ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया। इस मामले में निशा बांगरे ने एमपी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। निशा बांगरे ने भोपाल में मीडिया से कहा कि, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। वहीं हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर निशा सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकती है।

आमला से शुरु हुई थी निशा की पद न्याय यात्रा

दरअसल, छतरपुर के लवकुश नगर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने बैतूल जिले के आमला से पदयात्रा शुरु की थी। सोमवार को 9 अक्टूबर को उनकी न्याय यात्रा भोपाल पहुंच गई है। भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा पर ही पुलिस ने निशा बांगरे को रोक दिया था। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इस नोकझोंक उनके हाथों में मौजूद संविधान का फोटो भी फट गया। पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और मंगलवार की रात जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button