मध्यप्रदेश/ विजयवर्गीय का निम्न स्तरीय बयान- तंज के रूप में केजरीवाल को दी बधाई और कहा अब समय आ गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ हो
इंदौर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। और फिर से निम्न स्तरीय बयानबाजियां शुरू हो गयी हैं। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल के “हनुमानजी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है”, वाले बयान को लेकर ट्वीट किया और तंज कसते हुए केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए लिखा-
निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब वह समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रचार के बावजूद भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले सिर्फ 5 सीट ही ज्यादा जीत पाई। दूसरी तरफ, 15 साल राज कर चुकी कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोल पायी। केजरीवाल ने कहा- ‘दिल्ली वालो! गजब कर दिया आपने, आई लव यू। आज मंगलवार को हनुमानजी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है।’ केजरीवाल पवन चामलिंग के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार 88% से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहे।
समझ नहीं आता कि जनता नेता को विकास और शांति बनाये रखने के लिए चुनती है। वही लोग ऐसा बयान देते हैं जैसे उनको सारे अधिकार मिल गए हों। कहां हनुमान चालीसा होना चाहिए कहां नहीं ये फैसला करने वाले आप कौन होते हैं। अपने धर्म और दूसरों के धर्म में विभिन्नताएं हैं आपको सभी धर्म की इज्जत करनी चाहिए।