सभी खबरें
दलबदलू Kapil Mishra को चुनाव आयोग ने लिया आड़े हाथ

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मॉडल टाउन से उम्मीदवार Kapil Mishra को आड़े हाथों लिया है. चुनाव आयोग ने उन्हें कहा है कि वह अपना ट्वीट हटा दे.
बता दें कि कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था कि '8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा’
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮
𝘃𝘀
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻8𝘁𝗵 𝗙𝗲𝗯𝗿𝘂𝗮𝗿𝘆
𝗗𝗲𝗹𝗵𝗶8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
अब चुनाव आयोग ने उनके इस ट्वीट को हटाने का आदेश दिया है. कपिल मिश्रा इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके हैं.