सभी खबरें

दतिया: रक्षाबंधन के मौके पर ननद-भाभी ने एक साथ की ख़ुदकुशी, दोनों ने लगा ली फांसी

दतिया: दतिया जिले के भांडेर थाना में दो महिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर एक साथ फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों महिलाएं, गांव के रिश्ते से ननद-भाभी लगती थीं. दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों ननद-भाभी के बीच बेहद प्यार था, इसलिए भाभी ने ननद के नाम का टैटू भी बनवा रखा था. जिसको लेकर भाभी का अपने पति से विवाद हो गया था. फ़िलहाल पुलिस दोनों महिलाओं के सुसाइड करने के कारण पर जांच कर रही है.

भांडेर थाना प्रभारी रविंद गुर्जर के मुताबिक बराना बड़ेरा गांव में रहने वाली पूनम (30) पत्नी रामू यादव ने अपने घर से करीब 100 मीटर दूर रहने वाली रिश्ते में ननद मंजू (22) पत्नी अंकित यादव को फोन कर अपने घर बुलाया. इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में बातचीत करती रहीं. इस समय पूनम का पति रामू और उसके ससुर गिरवर, बाड़ा में भैंसों का दूध निकालने के लिए चला गया. वहीं, पूनम का पांच साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था. जब बेटे ने अंदर जाकर देखा तो उसकी मां व बुआ ने गेट बंद कर लिया और वो गेट खोल नहीं रही थीं. जिसके बाद बेटे ने अपने पिता रामू और दादा गिरवर से इसके बारे में बताया. जब रामू घर आया तो उसके आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला.

रामू ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद मंजू की भाभी आकांक्षा को बुलाकर लाया और हम दोनों ने गेट खोला. वहीं आकांक्षा का कहना है कि रामू बुलाने आया. जब मैं मौके पर पहुंची तो गेट खुला हुआ था. दोनों का फंदा मैंने हसिए से काटकर उतारा. इसके बाद देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस के मुताबिक, पूनम की शादी को करीब छह से सात साल हो चुके हैं, जबकि मंजू की शादी 20 जून को दतिया जिले में हुई थी. मंजू 23 जुलाई से अपने मायके रह रही थी. वो रक्षाबंधन के बाद ससुराल जाने वाली थी. दोनों महिलाओं में गहरी दोस्ती होने को लेकर पूनम और उसके पति रामू में झगड़ा होता था. इसी बात को लेकर रविवार को भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद पूनम ने मंजू को बुलाया और दोनों एक साथ फंदे पर लटक गईं. फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button