सभी खबरें

मेरे पत्र के जवाब में CM का जो जवाब आया है, मेरे साथ-साथ प्रदेश को आहत करने वाला है : शिवराज सिंह चौहान

देखें क्या कह रहें हैं शिवराज :-

भोपाल : आयुषी जैन : मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का मेरे पत्र के जवाब में जो जवाब आया है, मेरे साथ-साथ प्रदेश को आहत करने वाला है। किसी जिम्मेदार सरकार से ऐसे गैर-जिम्मेदार रवैये की उम्मीद न थी
मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि शराब की उपदुकानों में क्या गन्ने का जूस, दूध, पनीर, मक्खन बिकेगा?
मुख्यमंत्री जी, कृपया कुतर्क ना करें, प्रदेश की जनता को सार्थक जवाब दें।
#मध्यप्रदेशयामदिराप्रदेश

सरकार की नई आबकारी नीति पर :-

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कुतर्क देने की बजाय मध्य प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने पर ध्यान दीजिए; यही प्रदेश और आपके हित में भी है।
मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए जनता के कल्याण के लिए प्रदेश में नई शराब की दुकानें नहीं खोलने का फैसला किया, जिसके तथ्य और प्रमाण ये आपके समक्ष हैं। मेरे लिए प्रदेश का हित सर्वोपरि था, माफियाओं का नहीं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ऐसे कुतर्क दे रहे हैं, जो गले से नहीं उतरता है। ऐसा ही है, तो शराब की होम डिलीवरी करा दीजिए; अगर ऐसे ही माफिया खत्म होते हैं तो…

JNU हिंसा पर क्या बोले शिवराज :-

#JNU में हिंसा करने वालों के चेहरे पर से नकाब उतर गए हैं इसलिए जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए; लेकिन निर्दोष छात्रों के हितों और भविष्य का ध्यान रखा जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button