सभी खबरें

जबलपुर में कोरोना के कारण फिर से खतरे की घंटी, अब कहीं बेकाबू न हो जाए रफ़्तार

कोरोना की फिर बढ़ी रफ़्तार, 11 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

जबलपुर/भारती चनपुरिया – : जबलपुर(Jabalpur)में कोरोना(Corona) को लेकर  फिर से खतरे की घंटी बजने लगी है. अब सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि अब कोरोना की रफ़्तार फिर बढ़ने लगी है।अब देखा गया है कि बीते कई दिनों से 10 से कम मरीज सामने आते रहे हैं, अब आई पहली ही रिपोर्ट में 11 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

आईसीएमआर(ICMR) की एनआईआरटीएच(NIRTH) लैब, मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से  मिली जाँच रिपोर्ट्स में 11 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें गुडलक अपार्टमेंट के सामने रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य 55 व 49 साल के पुरुष तथा 49 व 47 साल की महिलायें शामिल हैं। इस परिवार का कोरोना संक्रमित मिला एक सदस्य सेना में चिकित्सक है और लगभग 12 दिन पहले कार से शिलांग से परिवार सहित जबलपुर लौटा था। एक ही परिवार के इन 4 सदस्यों के अलावा मिलेट्री हॉस्पिटल के कोविड(Covid) वार्ड में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन उम्र 32 साल, गुलजार होटल में हाउस कीपिंग का काम करने वाले 28 व 23 साल के युवक, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 57साल के पुरुष जो 25 जून से बुखार से पीड़ित था और 30 जून को लिये गये सेम्पल की निगेटिव रिपोर्ट आने एवं निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद तबियत ठीक नहीं होने पर दोबारा सेम्पल लिया गया था । लाल स्कूल गढ़ा फाटक निवासी यहाँ पूर्व में मिली संक्रमित के सम्पर्क में आई 50साल की महिला, 3 दिन पहले केंद्रीय जल निगम के वाहन से वरिष्ठ अधिकारी के साथ भोपाल जाकर उसी दिन वापस आये दीक्षित कॉलोनी चुंगी नाका दीनदयाल वार्ड निवासी 33 साल के पुरुष तथा हनुमान तिल नर्मदा माई मंदिर के पीछे रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति का 43 साल का पुत्र शामिल है.

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज 7 व्यक्तियों को भी किया गया डिस्चार्ज. कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इनमें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 2, सुख सागर कोविड केयर सेंटर से 4 और मिलेट्री हॉस्पिटल से कोरोना के 1 मरीज को स्वस्थ होने पर अब छुट्टी दी गई है । मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से साईं मन्दिर के सामने सिविल लाइन निवासी 65 साल एवं बजरंग नगर करमेता निवासी 46 साल पुरुष को तथा सुख सागर कोविड केयर सेंटर से जगदीश मन्दिर गढ़ा फाटक निवासी 46 साल के पुरुष, भानतलैया बेलबाग निवासी 51 साल के पुरुष, खेर माई वार्ड हनुमानताल निवासी 40 साल की महिला एवं ट्रिपल आईटी डुमना रोड निवासी 45साल महिला को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं मिलेट्री हॉस्पिटल से सेना के 21 साल

अब 2 नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए है – :

जबलपुर में एक से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर शहर में दो नये क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है ।अब नये बनाये कन्टेनमेन्ट जोन में दशमेश द्वार मदन महल और पंजाब बैंक कॉलोनी दमोह नाका शामिल है । दशमेश द्वार कन्टेनमेन्ट जोन में गुडलक अपार्टमेंट के सामने के प्रभावित क्षेत्र को तथा पंजाब बैंक कालोनी दमोह नाका कन्टेनमेन्ट जोन में पंजाब बैंक कालोनी के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को शामिल किया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button