दमोह उपचुनाव में BJP को मिली करारी हार, कलेक्टर को मिला तोहफा, "तबादला", इनको सौंपी गई कमान
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हुए उपचुनाव और इसके नतीजे आने के बाद एक बार फिर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया हैं। बता दे कि दमोह, रतलाम और गुना के कलेक्टरों के तबादले किए हैं।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
जिसमें तरूण राठी के स्थान पर 2013 बैच के जबलपुर के अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को दमोह कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन शाम होते होते इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य को दमोह कलेक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिया हैं।
मंत्रालय सूत्रों की माने तो दमोह कलेक्टर तरुण राठी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हटाए गए है, राठी को उप चुनाव में बीजेपी को मिली हार का खामियाजा उठाना पड़ा हैं।
इस से पहले अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के पहले वाले आदेश को निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने नया आदेश जारी कर दिया हैं। 4 घंटे के अंदर बदले इस आदेश के कई मयाने निकाले जा रहे हैं।