दमोह विधानसभा उपचुनाव : दावेदारों ने भोपाल में डाला डेरा, किया शक्ति प्रदर्शन, इस तैयारी में कमलनाथ
मध्यप्रदेश/दमोह – मध्यप्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं। दरअसल, नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव से ठीक 9 दिन पहले दमोह जिले से कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया था। राहुल लोधी ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा था। उसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफा देने के बाद से दमोह सीट खाली पड़ी हैं। जिसके बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने दमोह जिले की रिक्त विधानसभा सीट के लिए चुनावों की तारीखों का घोषणा कर दी हैं। जिसके तहत इस सीट पर 17 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने तैयारी तेज़ कर दी हैं। कांग्रेस हर हाल में इस सीट को जीतना चाहती हैं। हालांकि, कांग्रेस अभी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही हैं। उम्मीदवार चयन के लिए कमलनाथ ने कमेटी बनाई है, जिसमें पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को शामिल किया गया हैं। बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी में कोई मुश्किल नहीं है जल्द ही नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
लेकिन, दूसरी तरफ कांग्रेस में दावेदारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया हैं। दमोह कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन के समर्थकों ने गुरुवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में जीतू पटवारी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर अजय टंडन को टिकट देने की मांग की। इन लोगों ने भोपाल में डेरा डाल दिया हैं। कांग्रेस नेता राशु चौहान ने कहा दमोह सीट पर यदि अजय टंडन को पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी की जीत पक्की हैं।
इधर, दमोह सीट पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ भी एक्टिव हो गए हैं। कमलनाथ 25 मार्च को दमोह सीट पर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वो इस दिन वहां एक चुनाव सभा करने की तैयारी में हैं। पार्टी उससे पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी। लेकिन एक तरफ जहां बीजेपी अपने तय चेहरे के साथ चुनाव मैदान में है, वहीं कांग्रेस के सामने उम्मीदवार तय करना फिलहाल चुनौती बनता नजर आ रहा हैं।