वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध ,बैंक ओटीपी फ्रॉड
बड़वानी से हेमंत हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध ,बैंक ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध आदि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने एक नई पहल शुरू की जिसके तहत उन्होंने बैंक के में होने वाले ओटीपी फ्रॉड एटीएम की अदला बदली एटीएम स्कीमिंग एटीएम क्लोनिंग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक अकाउंट हैक होना नौकरी के नाम पर फर्जी ईमेल एवं फर्जी साइट बनाना आदि के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लेक्स तैयार करवा कर जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि इसे शहर के मुख्य पब्लिक प्लेस जैसे बैंक हॉस्पिटल बस स्टैंड आदि स्थानों पर इन्हें लगाया जाए। इसके पालन में बड़वानी कोतवाली टीआई राजेश यादव ने उक्त फ्लैक्स् को अपने स्टाफ की सहायता से शहर के प्रमुख बैंक हॉस्पिटल बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले इलाकों पर चस्पा किया गया है ताकि इससे लोगों को जागरुकता आए और इस प्रकार उनके साथ होने वाले साइबर फ्रॉड से वह बच सके