दिल्ली के बाद, उत्तरप्रदेश में भी ,कोरोना का कहर !
उत्तरप्रदेश : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने के बाद अभी हम हमारी उत्तर प्रदेश में अपनी दस्तक दी है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आगरा में रहने वाले 6 मरीजों में COVID 19 यानी कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सभी सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया था
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 केस पॉजिटिव पाए गए हैं तथा सभी लोग आगरा के निवासी ही। परिवार के 23 लोगों का सैंपल को भी पुणे जांच के लिए भेजा गया था। आपको बता दे की इन्फेक्टेड परिवार को दिल्ली की सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मालूम हो की चीन से तकरीबन 2200 लोग उत्तरप्रदेश आए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था की जो लोग योग करते हैं उन्हें कोरोना जैसे रोगो से नहीं डरना चाहिए।
(जो लोग योग करते हैं उन्हें कोरोना जैसे रोगो से नहीं डरना चाहिए।)